छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH CRIME NEWS : बेखौफ बदमाशों के हौसलें बुलंद, पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला, लूट लिए पैसे

धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सबकी रक्षा करने वाले पुलिस भी अपराध करने वालों से खुद को बचा नहीं पा रही है। दरअसल, धमतरी जिले में बेखौफ बदमाशों ने सहायक आरक्षक पर चाकू से हमला कर दिया है। इस दौरान बदमाशों ने आरक्षक से पैसे भी लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए, हालांकि जवान किसी तरह अस्पताल पहुंचकर अपना उपचार कराया। पूरा मामला नगरी थाने के कार्राघाटी मोड़ की है।

मिली जानकारी के अनुसार, एसडीओपी पुलिस कार्यालय नगरी में पदस्थ गेंद राम मरकाम डीएसएफ के पद पर कार्यरत हैं, आरक्षक ड्यूटी के बाद मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था, इस दौरान कर्राघाटी मोड़ के पास स्कूटी में सवार तीन नकाबपोश आए और चलती मोटर साइकिल का चाबी निकाल कर पैसे का डिमांड करने लगे, सहायक आरक्षक गैंदराम ने अपने जेब में रखे सारे पैसे युवकों को दे दिया उसके बाद भी बदमाशों ने आरक्षक को चाकू मार कर घायल कर दिया और फरार हो गये, इसके बाद घायल जवान ने शासकीय अस्पताल नगरी में आकर अपना प्राथमिक उपचार कराया, इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना घटित होना काफी चिंता की बात है, घटना नगरी थाना से करीब 500 मीटर दूर हुआ यह घटना पुलिस विभाग के लिए चुनौती बन गया है, इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब पुलिस विभाग के कर्मचारी सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या हाल होता होगा। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें