रायपुर
CHHATTISGARH NEWS : रिटायर्ड IPS राजेश मिश्रा को मिली सविंदा नियुक्ति, बनाए गए PHQ के OSD, आदेश जारी
Chhattisgarh
रायपुर / 1990 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस राजेश मिश्रा को पुलिस मुख्यालय में बतौर विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी OSD बनाया गया है। राज्य सरकार ने उन्हें 1 साल के लिए संविदा नियुक्ति दी है। अब उन्हें एक और जिम्मेदारी दी गयी है। IPS मिश्रा को राज्य न्यायलिक विज्ञान प्रयोग शाला के साथ-साथ महानिदेशक जेल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जिसका आदेश गृह विभाग के अवर सचिव ने जारी किया है।