SAKTI NEWS : कलेक्टर ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र, बालक आश्रम और विभिन्न निर्माण कार्यो का किया औचक निरीक्षण
Chhattisgarh
सक्ती / कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नूपुर राशि पन्ना ने आज जिले के स्वास्थ्य केंद्र सक्ती, मसनियाखुर्द, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा, अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम मसनियाखुर्द और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम बुधवारी बाजार सक्ती के निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध दवाओं के स्टोरेज सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य केन्द्रों में मौजूद मरीजो का हाल-चाल भी जाना। इसके साथ ही कलेक्टर ने अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम मसनियाखुर्द की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुये आवश्यक निर्देश दिये।
इसके साथ ही बसंत पंचमी और मातृ पितृ दिवस के अवसर पर बालक आश्रम मसनियांखुर्द में आयोजित कार्यक्रम में भी कलेक्टर शामिल हुई और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम बुधवारी बाजार सक्ती के निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते हुये कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये है।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सक्ती पंकज डाहिरे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सूरज सिंह राठौर, जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे सहित संबंधित अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे ।