छत्तीसगढ़

SAKTI NEWS : प्याऊ घर मे सेवा कार्य के लिए स्काउट गाइड, रोवर, रेंजर और यूनिट लीडर्स को किया गया सम्मानित

Chhattisgarh

सक्ती / भारत स्काउट्स गाइड्स राज्य मुख्य आयुक्त सोमनाथ यादव के निर्देशानुसार भारत स्काउट्स गाइड्स ज़िला संघ सक्ती में प्याऊ घर का समापन करते हुए समस्त स्काउट गाइड, रोवर, रेंजर व यूनीट लीडर्स को सेवा कार्य हेतु सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा (पदेन कमिश्नर) के निर्देशन में आर के अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सेवा कार्य करते रहने हेतु एवं मानवीय कार्य में अपना योगदान देते रहने हेतु प्रेरित किया गया।

IMG 20240514 WA0162 Console Crptech

प्राप्त जानकारी अनुसार 130 स्काउट्स गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स छात्रों ने अपनी सहभागिता निभाई है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सपोस (डभरा), शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फ़गुरम (मालखरौदा) जैजैपुर, बस स्टैंड जैजैपुर, रानी दुर्गावती ओपन रेंजर दल कुटराबोड़ व राम मंदिर जैजैपुर, रेल्वे स्टेशन सक्ती, शासकीय हाई स्कूल परसदाखुर्द व सेजेस कसेरपारा सक्ती में एक माह तक अनवरत प्याऊ घर का संचालन किया गया।

ज़िला सचिव कमलाकपि गवेल ने शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए सबको एकजुट होकर कार्य करते रहने हेतु प्रेरित किया। साथ ही यूनिट लीडर्स देव नारायण सिदार, सुनीता चौहान, नियति पटेल, संजीव कुमार राठिया, जयंती खमारी, अनिता खाखा, चंद्रकांत राठिया, निखत करिम, प्रमोद कुमार देवांगन, खगेश भारद्वाज, सुरेंद्र कुमार सिदार, लोकेश जगत, सेजेस स्टेशनपारा सक्ती से जिला संगठन आयुक्त स्कॉउट सी एल राठौर, जिला संगठन आयुक्त गाइड रंजिता राज एवं ज़िला प्रशिक्षण आयुक्त गीता सायतोड़ा द्वारा समस्त टीम को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की गई हैं।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें