छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : नवरात्रि पर्व के दौरान पुलिस की सख्त कार्रवाई, 1700 स्टील के कड़े जब्त

जांजगीर-चांपा / नवरात्रि पर्व के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जांजगीर पुलिस ने सख्त सुरक्षा अभियान चलाया है।

इस दौरान नैला क्षेत्र के मां दुर्गा पंडाल और मेले में लगभग 1700 स्टील के कड़े युवकों से उतरवाकर जमा कराए गए। ये कड़े इतने भारी और मजबूत थे कि उनका हथियार के रूप में प्रयोग किया जाना संभव था।

कार्रवाई के मुख्य बिंदु

संदिग्ध युवकों की पहचान: नैला मेले में घूम रहे, समूह बनाकर संदेहास्पद गतिविधियों में संलग्न युवकों की पहचान की गई।युवकों से स्टील के कड़े उतरवाकर उन्हें पुलिस अभिरक्षा में जमा कराया गया। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पूरे मेले में व्यापक पुलिस बल की तैनाती की गई है। भारी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सतत निगरानी और गश्त जारी है। इसके साथ ही नवरात्रि के विशेष पर्व को ध्यान में रखते हुए रात्रि में भी पुलिस द्वारा विशेष गश्त की जा रही है।

इस अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जांजगीर) उमेश कुमार कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार के मार्गदर्शन में निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय (थाना प्रभारी जांजगीर) की टीम द्वारा किया जा रहा है। नैला पंडाल व मेला क्षेत्र में लगातार पुलिस की सक्रिय मौजूदगी बनी हुई है।

मीडिया और जन जागरूकता

पूरे अभियान के दौरान फोटो और वीडियो दस्तावेज संकलित किए गए हैं, जिन्हें मीडिया के माध्यम से जनता को दिखाकर यह संदेश दिया जा रहा है कि मां दुर्गा पंडाल और मेले की शांति एवं सुरक्षा बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

जांजगीर-चांपा पुलिस की चेतावनी

“जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन को दें, जिससे समय रहते अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके।

Related Articles

Back to top button