
धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर परिवार ने जारी किया बड़ा अपडेट
मुंबई / बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार के बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। परिवार उन्हें घर लेकर लौट आया है और अब उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा।
डॉ. प्रतित समदानी ने जानकारी दी कि धर्मेंद्र जी को सुबह करीब 7:30 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों की टीम घर पर उनकी स्थिति की निगरानी करेगी।
अस्पताल से बाहर निकलते वक्त बॉबी देओल पिता के साथ नजर आए, जबकि सनी देओल, ईशा देओल और हेमा मालिनी देर रात तक अस्पताल में मौजूद रहे।
अभिनेता की तबीयत बिगड़ने के बाद बॉलीवुड के कई सितारे जैसे शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान भी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे।
देशभर के मंदिरों और गुरुद्वारों में धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं जारी हैं।





