
सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। चुनाव आयोग ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी की अनुमति दे दी है।
भारत निर्वाचान आयोग ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। अब इसके लिए सरकार के आदेश जारी करने के बाद राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को 4 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ डीए मिलेगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अभी 42 प्रतिशत डीए मिल रहा है। जबकि केंद्र सरकार में 46 प्रतिशत। जिससे बढ़ोतरी के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी डीए 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो जायेगा। गौरतलब हो कि केंद्र के समान डीए छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारी को देने की बात सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा कि इसके लिए अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति प्राप्त करने के लिए निर्देश दिया है।