JANJGIR CHAMPA : लगातार हो रही बारिश एवं नदी-नालों में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिले वासियों, पर्यटकों से सुरक्षा, सतर्कता और सावधानी को लेकर कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने की अपील

बाढ़ आपदा राहत के लिए कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 07817-222032 पर कर सकते है सम्पर्क
जांजगीर-चांपा / लगातार हो रही बारिश एवं नदी-नालों में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जिलेवासियों, पर्यटकों से आपदा की स्थिति में सतर्क रहने और प्रशासन को सहयोग देने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। आपदा की किसी भी सूचना के लिए लोग तुरंत कंट्रोल रूम के नंबर 07817222032 पर संपर्क कर सकते हैं।
कलेक्टर महोबे ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा नदियों और नालों के पुल के ऊपर पानी होने पर पार न करें, दूसरे सुरक्षित मार्ग का प्रयोग करें। जलस्तर उफान पर होने पर नदियों में नहाना और तैरना पूरी तरह से टालें। जलभराव से बीमारियां फैल सकती हैं, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। बंधों, जलाशयों और पिकनिक स्थलों पर जहां पानी का स्तर ज्यादा हो, वहां न जाएं। झरने या ऊचें फिसलन वाले स्थानों पर सेल्फी लेने से बचे। तेज बारिश के दौरान कच्चे मकानों और स्मारकों के नीचे शरण लेने से बचें। आकाशीय बिजली के समय खुले में और पेड़ों के नीचे खड़े न रहें। स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें और ग्राम में कुशल लोग प्रशासन के साथ राहत कार्यों में सहयोग करें।