Sports
CHHATTISGARH NEWS : राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता जालंधर पंजाब के लिए पंकज सिदार का चयन

Chhattisgarh News
जांजगीर-चांपा / एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पलारी खुर्द जिला शक्ति के छात्र पंकज सिदार का राष्ट्रीय स्तर जूडो खेल प्रतियोगिता जालंधर पंजाब के लिए चयन हुआ है।पंकज सिदार ने कड़ी मेहनत कर ब्लॉक स्तर से लेकर राज्यस्तर तक अपना पहचान जूडो खेल में बनाया पांच दिवसीय राज्य स्तर जूडो खेल प्रतियोगिता जगदलपुर में आयोजित किया गया था। जिसमें पंकज सिदार ने गोल्ड मेडल हासिल कर राष्ट्रीय स्तर के लिए अपना जगह पक्का किया है। इस उपलब्धि में सहायक आयुक्त संजय सिंह विद्यालय प्राचार्य जगत सर छात्रावास अधीक्षक वानी सर केयर टेकर रतिराम राठौर स्पोर्ट टीचर राकेश यादव ने अग्रिम जीत की शुभकामनाएं दिये।