KAUSHAMBI NEWS : आशिक मिजाज बुजुर्ग को महिलाओं ने चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया, VIDEO वायरल
Viral Video
उत्तरप्रदेश के कौशांबी जनपद से एक बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ महिलाएं बुजुर्ग को चप्पलों की माला पहना रही हैं। उसके बाद चप्पलों की माला पहना कर उसे गांव में घुमाया जाता है। आरोप है कि बुजुर्ग गांव की महिलाओं पर बुरी नजर रखता था। घटना का वीडियो बनाकर किसी ग्रामीण ने वायरल कर दिया। पुलिस ने वीडियो को संज्ञान लेकर जांच की बात कही है।
सराय अकिल थाना क्षेत्र के बिन्नेर गांव का प्रेम कुमार खेती किसानी कर अपनी गुजर बसर करता है। प्रेम की पत्नी मुर्दी देवी की 2 साल पहले कच्चा घर गिरने से दीवार में दबकर मौत हो गई थी। परिवार में पांच बच्चे हैं, जो शादी विवाह के बाद पिता से अलग रहते हैं। प्रेम कुमार को गुरुवार को ग्रामीणों ने पकड़कर उसे चप्पल की माला पहनाकर गांव में उसका जुलूस निकाला। आरोप है, प्रेम गांव की महिलाओं पर बुरी नीयत रख कर ताका झांकी करता था। गांव की एक महिला से अवैध संबंध उजागर होने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन प्रेम कुमार गांव से बचकर भाग गया था। जिसके बाद वह बुधवार की रात वापस आया।
ग्रामीणों ने प्रेम की हरकत की शिकायत महिलाओं द्वारा किए जाने पर गुरुवार को उसे घर से पकड़ लिया। घर के बाहर निकाल महिलाओं ने चप्पल की माला पहनाई। इसके बाद गांव के पुरुषों ने चप्पल माला पहने प्रेम कुमार की चप्पल यात्रा गांव की गलियों में निकाली। वही इस घटना का वीडियो गांव के कुछ युवकों ने मोबाइल पर बना लिया। जो अब सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्रामीण महिलाएं उसे चप्पल पहनाती हुई नजर आ रही है। जबकि ग्रामीण पुरुष युवक व बच्चे उसे लेकर गांव की गलियों में घूम रहे हैं।
थाना प्रभारी विनीत सिंह ने बताया कि वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए संज्ञान में आया है। वीडियो के आधार पर लोगों को चिह्नित कर पूछताछ कराई जा रही है। पीड़ित पक्ष से मिलने वाली शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।