MAHADEV ONLINE BETTING APP : महादेव सट्टा एप के सटोरियों को पकड़ने तेलंगाना गए भिलाई पुलिस के चार पुलिसकर्मियों को हैदराबाद पुलिस ने पकड़ा
Chhattisgarh
रायपुर / महादेव सट्टा एप्प के सटोरियों को पकड़ने मामले में तेलंगाना गई दुर्ग पुलिस की एक टीम को हैदराबाद पुलिस ने थाने में बिठा लिया। मामले को लेकर आनन फानन अधिकारियों के फोन बजने लगे और काफी हस्तक्षेप के बाद दुर्ग टीम के लोग वहां से छोड़े गए है। दरअसल बिना हैदराबाद पुलिस को सूचना दिए छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस का क्षेत्र में आरोपी को पकड़ने को लेकर यह स्तिथि पैदा हुई।
जानकारी के मुताबिक, भिलाई के सुपेला थाने में दर्ज अपराध महादेव सट्टा एप्प केस से जुड़े कुछ आरोपियों के तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में छिपे होने की जानकारी मिली थी। इस सूचना पर दुर्ग के भिलाई की सायबर सेल को हैदराबाद रवाना किया गया था। पुलिस की टीम ने आरोपियों की जानकारी जुटा कर हैदराबाद के एक होटल में छापामार कार्रवाई की। पुलिस को सामने देख एक आरोपी हडबडा गया और पकड़े जाने के डर से होटल के चौथे मंजिल से कूद गया। इस घटना में आरोपी को गंभीर चोट लगी और उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस घटना के बाद हैदराबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भिलाई सायबर सेल की टीम के चार पुलिसकर्मियों, जिनमें राजीव सिंह, राकेश चौधरी, और भावेश पटेल शामिल हैं, को हिरासत में लिया और थाने में बैठा दिया। बताया गया कि आरोपी ने भिलाई सायबर सेल के डर से चौथे माले से छलांग लगाई थी। हैदराबाद पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर आरोपियों को दुर्ग ले जाने की अनुमति दे दी है। फिलहाल, दुर्ग पुलिस को रिमांड मिलते ही आरोपियों को दुर्ग लेकर पहुंचेगी।