Rajgarh Borewell Accident : बोरबेल में गिरी पांच साल की मासूम बच्ची की इलाज के दौरान मौत…
Borewell Accident
राजगढ़ / इस वक्त मध्यप्रदेश के राजगढ़ से एक दुखद खबर आ रही है। जहां 5 साल की मासूम माही को देर रात बोरबेल से सुरक्षित निकाल लिया गया था। NDRF और SDRF की टीम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर सकुशल रेस्क्यू ऑपरेशन किया लेकिन इस बीच उसकी हालत काफी गंभीर हो गई और उसे बचाया नही जा सका
यह हादसा बोड़ा थाना क्षेत्र के पिपलिया रसोड़ा गाँव मे मंगलवार शाम हुआ था। 5 साल की मासूम माही खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई जिसमे बच्ची 25 फिट गहराई में फसी हुई थी घटना की जानकारी लगने पर शुरुआत में परिजनों ने बच्ची को निकालने की कोशिश की इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची बच्ची के रेस्क्यू के लिए NDRF और SDRF की टीमें बुलाई गई इसके बाद बच्ची का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल से NDRF और SDRF की टीम बच्ची को रेस्क्यू करने राजगढ़ पहुंची थी, बोरबेल में कैमरा डालकर बच्ची की हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही थी, उस तक लगातार आक्सीजन पहुंचाई जा रही थी।
बोरवेल में फंसी बच्ची की आवाज आ रही थी वह बोरबेल में 25 फिट पर फसी हुई थी। जेसीबी और पोकलेन की मदद से समानांतर गड्ढा खोदा गया जिसके बाद पांच फीट का सुरंग बनाकर बच्ची को निकालने में टीम सफल हुई 9 घण्टे चले रेस्क्यू करने के बाद बोरवेल में फसी माही को मंगलवार रात 2:40 पर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जिसके बाद उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।