REWA CRIME NEWS : ट्रिपल मर्डर से सनसनी, देवर ने भाभी और दो मासूम भतीजियों को उतारा मौत के घाट
Crime
रीवा / मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 02 में शनिवार की शाम तिहरा हत्याकांड से सनसनी फैल गई। रिश्ते के सगे देवर ने भाभी से हुए मामूली विवाद में भाभी और दो मासूम भतीजियों की धारदार हथियार से हमला कर उनको मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने घटना के बाद दोनों बच्चियों के शव को बोरे में भरकर तालाब में फेंक दिया। जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी देवर शहवाज खान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर मासूम बच्चियों के शव की तलाश एसडीआरएफ (SDRF) की टीम तालाब में करती रही लेकिन खबर लिखे जाने तक मासूम बच्चियों का शव बरामद नहीं हो सका था।
मिली जानकारी के मुताबिक, गोविंदगढ़ वार्ड क्रामंक 02 निवासी 25 वर्षीय हसीना खान पति परवेज खान का उसके देवर शहवाज के साथ विवाद चल रहा था। अचानक शहवाज ने भाभी के ऊपर रॉड और चाकू से हमला कर दिया। इसी बीच उसकी दो साल व पांच साल की मासूम आलिया खान व अनविया खान मां को बचाने पहुंची, बच्चियों पर भी आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। आरोपी देवर ने तीनों की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने दोनों मासूम बच्चियों के शव को बोरे में भरकर तालाब में फेंक दिया। घटना की जानकारी के बाद एसपी, सीएसपी सहित पुलिस मौके पर पहुंचे।
मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि ने शाहनवाज का भाभी हसीना से रात में झगड़ा हो गया। आवेश में आरोपी ने महिला के सिर पर स्टील का रॉड मार दिया और गला दबाकर हत्या कर दी। भाभी को मारने के बाद दो भतीजिओं को भी मार कर शव तालाब में फेंक दिया। इनकी उम्र महज दो और पांच साल की है। शाहनवाज शव को बोरे में भरकर मोटरसायकल से गुलाब सागर ले गया और गहरे तालाब में फेंक दिया है। शव की तलाश की जा रही है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार लिया गया है।