सक्ती

SAKTI NEWS : कलेक्टर ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में लापरवाही बरतने वाले RHO को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

Chhattisgarh

सक्ती / कलेक्टर नूपुुर राशि पन्ना ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में लापरवाही बरतने पर एक स्वास्थ्य कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र सक्ती में कार्यरत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक चन्द्र किशोर साहू को कार्य में लापरवाही बरतने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 के तहत् निलंबित किया है।

IMG 20240208 WA0011 Console Crptech

उल्लेखनीय है कि जिला सक्ती के गठन उपरांत स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर पन्ना द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। साथ ही उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को नियमित समय पर स्वास्थ्य केन्द्रों में उपस्थित रहकर आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके बावजूद आरएचओ उप स्वास्थ्य केन्द्र सक्ती चन्द्र किशोर साहू द्वारा कार्य से अनुपस्थित रहने और शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में श्री साहू का मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डभरा, जिला सक्ती निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Screenshot 2024 02 08 18 47 08 88 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817 696x877 1 Console Crptech

कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित कराने के लिए संवेदनशील हैं। उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शासन की योजनाओं के तहत स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी भी अधिकारी-कर्मचारी द्वारा आमजनता के स्वास्थ्य के साथ यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें