देश

Samdhi Samdhan Love Story : सांस-दामाद के बाद अब समधी के साथ समधन हुई फरार

बदायूं / उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की पवित्रता को तार-तार कर दिया है। यहां एक महिला अपनी बेटी के ससुर के प्रेम में इस कदर अंधी हो गई कि उसने न केवल सामाजिक मर्यादाओं को तोड़ा बल्कि अपने चार बच्चों और पति को भी छोड़कर अपने समधी के साथ घर से फरार हो गई है।

यह घटना बदायूं में अलीगढ़ जैसी एक और शर्मनाक कहानी दोहराती है, जहां कुछ समय पहले एक सास अपने दामाद के साथ भाग गई थी। हालांकि, अलीगढ़ के मामले में सास और दामाद शामिल थे, जबकि बदायूं में समधन और समधी ने मिलकर यह घिनौना कृत्य किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, महिला की बेटी की शादी 2022 में हुई थी। शादी के बाद से ही महिला का अपने दामाद के पिता (उसके समधी) के साथ प्रेम संबंध पनपने लगा। धीरे-धीरे यह प्रेम इतना गहरा हो गया कि दोनों ने साथ जीने का फैसला कर लिया। अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने और परिवार के विरोध से बचने के लिए, दोनों घर से चुपचाप फरार हो गए।

पीड़ित पति, जो कि पेशे से ट्रक ड्राइवर है, उसने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि वह अक्सर लंबे रूट पर गाड़ी चलाने जाता था और नियमित रूप से अपनी पत्नी को पैसे भेजता रहता था। उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसकी पत्नी उसकी पीठ पीछे उसकी बेटी के ससुर को घर बुलाती थी और उनके साथ रंगरलियां मनाती थी। उसने बताया कि उसकी पत्नी घर में रखे सारे जेवर और नकदी लेकर अपने समधी के साथ भाग गई है।

महिला के एक बेटे ने बताया कि उसके पिता अक्सर घर से बाहर रहते थे, और उसकी मां हर तीसरे दिन उसकी बड़ी बहन के ससुर को घर बुलाती थी और उन्हीं के साथ रहती थी। बच्चों को दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था। उसने यह भी बताया कि उसकी मां, उसकी बहन के ससुर के साथ एक टेंपो में बैठकर गई है।

पड़ोसियों ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला का पति महीने में एक या दो बार ही घर आता था, जिसका फायदा उठाकर महिला अक्सर अपने समधी को घर बुलाती थी। चूंकि वह रिश्तेदार था, इसलिए मोहल्ले वालों को भी कोई खास आपत्ति नहीं हुई, हालांकि उन्होंने यह जरूर देखा था कि वह अक्सर रात के 12 बजे घर आता था और सुबह जल्दी निकल जाता था। इस बार वह महिला को भी अपने साथ ले गया है।

यह घटना समाज में रिश्तों की मर्यादा और पवित्रता पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। जहां एक तरफ अलीगढ़ में सास-दामाद का मामला सुर्खियों में रहा, वहीं अब बदायूं में समधन-समधी के फरार होने की इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। अलीगढ़ के मामले में तो पुलिस के दबाव के बाद सास और दामाद ने थाने में सरेंडर कर दिया था, लेकिन बदायूं के इस नए मामले में अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या मोड़ आता है और पुलिस इन दोनों को कब और कहां ढूंढ पाती है। फिलहाल, इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग रिश्तों के इस शर्मनाक अंत पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें