CHHATTISGARH NEWS : 3.13 करोड़ का बंदरबांट, BMO सहित 11 पर FIR दर्ज
Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर में सरकारी पैसों की हेराफेरी करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मामले में अफसर व कर्मी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। मैनपुर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
18 मई को मैनपुर बीएमओ (BMO) गजेंद्र ध्रुव की रिपोर्ट पर मैनपुर थाने के तत्कालीन BMO के के नेगी, तत्कालीन जिला कोषालय अधिकारी गुरुवेंद्र साव (वर्तमान में बेमेतरा कोषालय अधिकारी), डीपी वर्मा (वर्तमान में महासमुंद कोषालय अधिकारी), के के दुबे (वर्तमान में बलौदाबाजार कोषालय अधिकारी) के अलवा लिपिक वीरेंद्र भंडारी, संतोष कोमरा, जीसी कुर्रे, भोजराम दीवान, वार्ड बॉय विनोद ध्रुव, वाहन चालक भारत नंदे, लुकेश चतुर्वेदानी के खिलाफ धोखाधड़ी के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मैनपुर थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा ने कार्यवाही की पुष्टि करते हुए बताया की आरोपियों के खिलाफ धारा 420,467,471,409 व 120 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में आगे की कार्यवाही की जा रही है।