
जांजगीर चांपा / जांजगीर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि केरा रोड जांजगीर बिजली ऑफिस के पास एक व्यक्ति तथा पुराना कलेक्ट्रेट के पीछे एक व्यक्ति लोहे का तलवार लेकर लहराते हुए घूम रहा हैं. और लोगो को भयभीत कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर जांजगीर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर पाया गया की आरोपी बूटूबुटु उर्फ़ रंजय 25 वर्ष निवासी शांति नगर जांजगीर और दूसरा विकास सिंह 23 साल निवासी पुराना कलेक्ट्रेट के पीछे जांजगीर को पुलिस हिरासत मे लेकर दोनो के कब्जे से 01- 01 नग लोहे का तलवार बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड न्यायालय भेजा गया।
इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक विवेक अशोक वैष्णो, ऊनि बी एन बनाफर, महिला प्रधान आर मंजू सिंह व थाना स्टॉफ का योगदान सराहनीय रहा।