MP NEWS : राहुल गांधी के दौरे से पहले हो गई फजीहत, कांग्रेस के मंच पर BJP उम्मीदवार की फोटो, बैनर देख लोग हुए हैरान
Politics
सिवनी / लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। बीजेपी और कांग्रेस जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है। रविवार को जहां बीजेपी के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश का दौरा किया तो वहीं आज यानी सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं, लेकिन इससे पहले एक अजीब वाकया हो गया। कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम के समर्थन में सभा करने आ रहे राहुल गांधी के पोस्टर में बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर छप गयी, जिससे हड़कंप मच गया।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आज मध्य प्रदेश के मंडला लोकसभा के धनोरा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सभा से पहले मुख्य मंच पर जो फ्लेक्स लगाया जा रहा था, उसमें केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर छप गई।
राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं के पोस्टर में बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर छपने के बाद कार्यकर्ता इसे छुपाने की मशक्कत करते हुए नजर आए। मंच पर लगे पोस्टर में बीजेपी नेता की फोटो को आनन-फानन में बदल दिया गया और उसकी जगह कांग्रेस विधायक रजनीश हरवंश सिंह की फोटो लगा दी गई। हालांकि भलें ही पोस्टर पर तस्वीर बदल दी गई हो, लेकिन ये पोस्टर अब चर्चा का विषय बन गया है।
बता दें कि राहुल गांधी आज एमपी के दौरे पर रहेंगे। इस बीच वो मंडला लोकसभा सीट के अंतर्गत सिवनी और शहडोल में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी के साथ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएम कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत प्रदेश के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।