
Big Breaking
गुजरात के अहमदाबाद से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया, इस हादसे में 10 लोगों की मौत गई है। वहीं, एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Road Accident गुजरात के अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर भीषण दुर्घटना हो गई। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर नडियाद के पास एक मारुति अर्टिगा टैंकर के पीछे घुस गई और कार में सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार वडोदरा से अहमदाबाद जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब ऑयल टैंकर के पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार उसमें जा घुसी इस हादसे में कार में सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही 108 की दो एंबुलेंस गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, साथ ही एक्सप्रेस हाईवे गश्ती दल भी राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गया। हादसे होने के बाद एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस अधिकारी खुलवाने के लिए प्रयास कर रही है।हादसे में कार की हालत इतनी खराब हो गई कि उसकी चादर काटकर शवों को बाहर निकाला गया। जोरदार टक्कर के कारण ज्यादातर लोगों के सिर में चोट आई।
दुर्घटनाग्रस्त कार अहमदाबाद पासिंग की है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर GJ27 EC 2578 है. पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए कार नंबर और आधार कार्ड विवरण के आधार पर जांच शुरू कर दी है।