CHHATTISGARH NEWS : कार से 3 करोड़ का सोना और लाखों कैश बरामद, 2 हिरासत में

Breaking News
कबीरधाम / छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 4 किलो सोना बरामद किया है, जिसका बाजार मूल्य 3 करोड़ रुपए से अधिक बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति बिना दस्तावेजों के भारी मात्रा में सोना लेकर जा रहे हैं। इस पर थाना कवर्धा पुलिस ने नाकाबंदी कर एक कार को रोका कार में रायपुर निवासी उमाशंकर साहू और जावेद जिवानी सवार थे।पूछताछ में दोनों ने गाड़ी में 4 किलो सोना होना बताया. तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से सोने में अंगूठी, नेकलेस, चूड़ी, एयर रिंग्स, मंगलसूत्र चैन, बिंदिया नथ और अन्य सोने के आभूषण (कुल वजन 4000.700 ग्राम) जप्त किया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है. इसके साथ 8.40 लाख रुपए नगद एवं एक कार भी जप्त किया गया। हालांकि, सेल्समैन अब तक सोने का ओरिजिनल बिल और जीएसटी बिल पुलिस के सामने पेश नहीं कर पाया है।
मामले में कार्रवाई करते हुए धारा 106 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस इस मामले की सूचना आयकर विभाग और राज्य कर (GST) को भी दे रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कहीं यह मामला अघोषित संपत्ति, कर चोरी या हवाला लेन-देन से तो जुड़ा नहीं है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।