जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA : चोरी के मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार 

JANJGIR CHAMPA

जांजगीर-चांपा / बलौदा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने  वाले आरोपी को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

बलौदा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सावन दास महंत उम्र 30 वर्ष निवासी पोंच ने थाना बलौदा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था की दिनांक 05-06.11.2023 के रात में अपने घर के सामने अपनी पुरानी इस्तेमाली मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक सीजी-11- बीएच-3979 को खड़ा किया था। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना बलौदा में अपराध क्र 383/23 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी और मोटरसाइकिल की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में बस स्टैण्ड बलौदा के पास घूम रहा है। सूचना पर तत्काल बलौदा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया बस स्टैण्ड बलौदा के पास पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति को रूकवा कर नाम पता पुछने पर अपना नाम सुनिल कौशिक निवासी कोसमंदा चांपा का होना बताया जिससे मोटरसाइकिल के संबंध में पुछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपी ने रात में ग्राम पोंच में चोरी करना स्वीकार किया, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक सीजी-11-बीएच-3979 कीमती 30 हजार रुपए को बरामद कर आरोपी सुनिल कौशिक 26 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।IMG 20231223 WA0009 Console Crptechउपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, प्र0आर0 केदार साहू आर0 हेमंत साहू, विनोद मनहर, लखेश विष्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें