छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना अकलतरा अंतर्गत सेक्टर कटघरी में आंगनबाड़ी केन्द्र औरापारा परसाहीनाला एवं आंगनबाड़ी केन्द्र पोड़ीदल्हा का निरीक्षण किया गया।

IMG 20240719 WA0273 Console Crptech

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र औरापारा परसाहीनाला में 19 बच्चे दर्ज है। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी में 17 बच्चों की उपस्थिति दर्ज पाई गई। जिसमें से केन्द्र में कुल 5 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। आं.बा. केन्द्र में 2 मध्यम कुपोषित व 2 गंभीर कुपोषित बच्चे दर्ज है। केन्द्र में निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई का अभाव, अनौपचारिक शिक्षा का अभाव पाया गया एवं आज दिनांक को सुमदाय आधारित गतिविधि सुपोषण चौपाल का आयोजन किया जाना था किन्तु आयोजन नही किया गया है। कार्यकर्ता द्वारा केन्द्र संचालन का कार्य सही ढंग से नही किया जा रहा है, तथा इनका कार्य संतुष्टि पूर्ण नही है। उक्त संबंध में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना अकलतरा को उक्त कार्यकर्ता का कार्य में सुधार होने तक 01 माह का मानदेय रोके जाने हेतु निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें